
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड राज्य सतर्क हो गयी है। उत्तराखंड मे कोरोना को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार जल्द ही नई आचारसंहिता जारी करने जा रही है. जल्दी ही उत्तराखंड सरकार कोरोना की नई निर्देशिका जारी करेगी. उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना को लेकर केंद्र सरकार से मिले निर्देशों के बाद राज्य के लिए नई दिशा निर्देशिका तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि वैसे उत्तराखंड में कोरोना का कोई प्रभाव नहीं है परंतु हम फिर भी सावधानी बरत रहे हैं
एक बार फिर से चीन मे कोरोना की नई लहर खतरनाक रूप मे शुरू होने के बाद देश मे भी कोरोना की नई लहर को लेकर चिंता बढ़ रही है। आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की नई लहर अगर शुरू हो गयीं तो यह ज्यादा खतरनाक रूप मे फ़ैल सकती है. कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ साथ उत्तराखंड सरकार ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि फिलहाल राज्य मे फिलहाल कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण मे है मगर फिर भी कोरोना को लेकर हम पूरी ऐतिहात बरत रहे है और केंद्र सरकार कि और से जल्द ही कोरोना को लेकर नये निर्देश आते ही उत्तराखंड सरकार कोरोना को लेकर नई दिशा निर्देशिका जारी कर देगी। राज्य सरकार नई दिशा निर्देशिका तैयार कर रही है और उसे शीघ्र ही राज्य के सभी जिलों को भेजा जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड कि धामी सरकार राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील है और राज्य मे अब तक 6 लाख से अधिक लोगो को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ दिया जा चुका है और 12 लाख से अधिक लोगो कि निशुल्क पैथोलॉजी जाँच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओ के लिए राज्य सरकार कि योजना “खुशियों कि सवारी” के तहत दो लाख से अधिक महिलाओ का सरकारी अस्पतालों में निशुल्क प्रसव कराया गया है ।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सबको स्वास्थ्य के साथ नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने की योजना पर काम कर रही है और इसके लिए जनजागरण के कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है. उन्होंने बताया कि राज्य मे अभी तक आठ सौ से ज्यादा वैलनेस सेंटर स्थापित किये जा चुके है जिनमे राज्य भर मे अभियान चलाकर सभी सवा करोड़ से अधिक नागरिकों कि स्वास्थ्य आईडी बनाई जाएंगी जिनके तहत राज्य के सभी नागरिकों कि सभी जाँच व आयुष्मान भारत के तहत इलाज निशुल्क किया जायेगा. उन्होंने बताया कि देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग बड़े स्तर पर जनजागरण अभियान चलाने जा रहा है जिसमे 1 जनवरी से राज्य भर मे 15 लाख युवाओ के साथ रैलिया निकाली जाएंगी।