
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 3 घंटे का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने उत्तरकाशी पिथौरागढ़ और चमोली जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की संभावना के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने राज्य के शेष जनपदों में मौसम सामान्य रहने की बात कही है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में पिछले घंटों मालदेवता में 11 श्रीनगर, मोकमपुर में 8.5 जॉली ग्रांट, देहरादून में 7.5 हाथीबकड़ कला में 7 चौबटिया, रानीखेत में 5.5 रुद्रप्रयाग में पांच मिलीमीटर के अलावा पिथौरागढ़ में 03 देवप्रयाग . रुड़की में 02 मथेला में 1.5 बद्रीनाथ रानी चोरी ऋषिकेश में 01 चमोली में 0.5 भरसर में 0.5 ज्यूलीकोट तथा कोश्याक़ुटोली में 0.5 एमएम बरसात रिकॉर्ड की है।
अप्रैल के पहले पखवाड़े में राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं, जिससे तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आई है। गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
बारिश का पानी नालों और नालों में भर गया, जिससे मलबा और अतिक्रमण हट गया, जिसके कारण कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बादल फटने की खबरें आईं। हालांकि, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देर शाम तक राज्य में बादल फटने की कोई खबर नहीं है। शुक्रवार को सभी जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना के अलावा, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली/ओलावृष्टि/तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी-तूफान की संभावना के बारे में नारंगी चेतावनी (तैयार रहें) जारी की है।
देहरादून, पौड़ी, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली/ओलावृष्टि/तूफ़ान (60-70 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे तक) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जबकि नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली/ओलावृष्टि/तूफ़ान (60-70 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे तक) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बिजली/ओलावृष्टि/बारिश और तूफ़ान (60-70 किमी प्रति घंटे) के एक या दो तीव्र दौर भी आने की संभावना है। देहरादून में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। उधर नानकमत्ता में कोंडाखेड़ा निवासी अर्जुन सिंह पुत्र गुट्टा सिंह दोपहर के समय खेत में गया हुआ था। स्वजनों के अनुसार बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। वहीं द्वाराहाट ब्लॉक के गुनी क्षेत्र में भी बारिश के बाद पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में आकर लोडर चालक करतार सिंह पुत्र राम सिंह झारकुड़ी गांव थाना नूह हरियाणा मौत हो गई।
नैनीताल के पास खटकड़ और जलन गांव में अंधड़ चलने से दो मकान और चार गौशालाओं की टीन की छतें उड़ गई, जबकि कई जगह मलबा और पेड़ों की चपेट में आने से मवेशी भी मर गए। ओलावृष्टि से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में फल और सब्जी समेत रबि की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
रुद्रप्रयाग केदार घाटी में गदेरे (पर्वतीय नाले) उफान पर आ गए। यहां सड़क किनारे खड़ी एक कार गदेरे की तेज बहाव में बह गई। वहीं गौरीकुंड हाईवे मलबा आने के कारण बंद हो गया। चमोली जिले के नंदप्रयाग में गदेरे उफान पर आने से आसपास के गांव के लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए।
पहाड़ से लेकर मैदान तक रात के समय भारी बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते बिजली पानी समेत संचार सेवाएं भी बाधित हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि होने की संभावना है।