काल रात हुई घटना के बाद चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के अध्य्क्ष मृदुल कौशिक ने घटना को संज्ञान में लिया । रोड पर खड़े सभी ढाबो और फ़ास्ट फ़ूड वालो को नशेड़ियों को कुछ भी देने से मन किया गया है साथ ही उन्हें सख्त निर्देश दिए गए तथा जिस किसी ने भी सड़क पर अतिक्रमण किया था उसका अतिक्रमण हटाया गया । मृदुल कौशिक द्वारा कहा गया कि रानीपुर मोड़ हरिद्वार का दिल है और यह के व्यापारी उसकी जान है यदि व्यापारियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा को वो हमेशा उनके साथ खड़े है और रहेंगे ।।
Related Stories
December 2, 2024