श्रावण कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए एडीजी मेरठ जोन मंडलायुक्त के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डीएम और एसएसपी भी मौजूद रहे।
आगामी श्रावण कावड यात्रा 2024 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ, जोन मेरठ, आयुक्त मेरठ मण्डल, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ, परिक्षेत्र मेरठ व जिलाधिकारी मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा रुड़की-हरिद्वार एनएच-58 मार्ग, सिवाया टोल, गंग नहर पटरी मार्ग सलावा, दौराला पुल व भोला झाल, जानी पुल कांवड़ मार्गों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा कांवड़ियों को सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। मौके पर अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।