उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान विभाग मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने सोमवार 21 अक्टूबर को मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में सोमवार के दिन उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसा तथा कही-कही बरसात के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने 22 अक्टूबर को राज्य के पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जनपदों में भी मौसम बदलने की संभावना जताते हुए कहा है इसके तहत कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने तथा हल्की से हल्की बरसात होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा राज्य के जनपदों में 27 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा तथा इन दो दिनों के अंतर्गत राज्य के 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा के साथ बर्फबारी भी हो सकती है उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने के बाद राज्य में ठंड की दस्तक होगी जिससे सुबह शाम के बाद दिन में भी लोगों को ठंड से रूबरू होना पड़ेगा।।
Related Stories
January 25, 2025