
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस ड्रंक एण्ड ड्राइव करने वालों पर नकेल कस रही है। पुलिस की टीम देर रात्रि तक सड़कों पर चेकिंग कर रही है। जनपद के सभी थानों की पुलिस एल्कोहल मशीन मुंह में लगाकर शराबियों की धर पकड़ कर रही है। पुलिस की मुस्तैदी के चलते जहां सड़क दुर्घटनाओें में कमी देखने को मिली वही दूसरी ओर अपराधियों में पुलिस का खौफ भी नजर आ रहा है। पुलिस की चेकिंग का असर है कि रात्रि में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा है।