अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा इसका फैसला आज चंद घंटों में हो जाएगा। भारत में आज सुबह दस बजे तक परिणामों की सुगबुगाहट होगी। अमेरिका में हो रहे चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (60) के बीच मुख्य मुकाबला है।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अनिश्चितता और ध्रुवीकरण के बीच हो रहा है। राष्ट्र, कमला हैरिस को चुनकर उन्हें पहली महिला राष्ट्रपति बनने का गौरव दे सकता है या फिर डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर व्हाइट हाउस में पहुंचा सकता है। ट्रंप 2020 में चुनाव हार गए थे।
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने उस ‘स्वर्ण युग’ की वापसी का वादा किया है जब अमेरिका महान था। वहीं हैरिस ने वादा है कि वह सौहार्द और सहयोग की एक नई शुरुआत करेंगी।