हरिद्वार, 2 जून। टाइटन व फास्ट ट्रैक कंपनी की नकली घड़ियां बेचने के मामले में कंपनी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार टाईटन फास्ट ट्रैक कंपनी के कर्मचारी गौरव तिवारी पुत्र श्याम नारायण तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर कंपनी की नकली घड़ियां बेचने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट व ट्रेडमार्क एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर कंपनी कर्मचारी को साथ लेकर अपर रोड़ स्थित मानसरोवर कॉम्पलेक्स में महावीर वॉच सेंटर पर छापा मारा।
छापामारी के दौरान फास्ट ट्रैक की 400 और टाइटन की 120 नकली हाथ की घड़ियां बरामद हुई। पूछताछ करने पर दुकान स्वामी अमन जैन निवासी विष्णु गार्डन कनखल के कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अशोक कश्यप, कांस्टेबल सुमित व अमित शामिल रहे।