हरिद्वार, 14 अक्टूबर। कनखल स्थित महिला विद्यालय में सेंटर ऑफ होम साइंस द्वारा आयुर्वेद और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता गुरूकुल आयुर्वेद कैंपस की विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डा.जीएम काव्या ने बताया कि दिनचर्या में बदलाव करके तथा आयुर्वेद को अपनाकर बीमारियों को दूर किया ज सकत है। उन्होंने महिलाओं किस प्रकार अपनी सेहत का ध्यान रख सकती है।
इस संबंध में भी जानकारी दी। स्व वित्त विभाग की डायरेक्टर डा. अल्पना शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीयों ने खुद को दिन प्रतिदिन जाने और अनजाने आयुर्वेद के नुस्खों को अपनाकर खुद को बचाया। आयुर्वेद को अपनाकर काफी हद तक बहुत सारी बीमारियों को दूर कर सकते हैं।
सेमिनार में गृह विज्ञान विभाग से डा.शैलजा देशवाल, डा.मानसी हंस, एकता अरोड़ा, डा.रूपाली गुप्ता, कुमारी पारुल, कुमारी रानी, चेतना अरोड़ा, गृह विज्ञान वाणिज्य, राजनीतिएवं संगीत विभाग की छात्राएं एवं सभी स्ववित्तपोषित विभाग की शिक्षिकाएं उपस्थित रही। सेमिनार को सफल बनाने में किरण शर्मा, श्रीराम, राजबाला, इंद्रपाल, गीता, सविता आदि ने योगदान दिया।