पिरान कलियर में एक खनन से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारी युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा कर दिया। पिरान कलियर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक रेणू (32) शेखवाले से हदीपुर आ रहा था। हदीपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव को सड़क पर रख हंगामा किया। लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और इसके आगे कार्रवाई की जाए। वहीं पिरान कलियर पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related Stories
जिलाधिकारी ने किया वेयरहाउस का निरीक्षण
1 min read
December 7, 2024