
उत्तराखंड के चमोली में भारी बर्फबारी से माणा गांव के पास एवलांच आने की खबर सामने है। मीडिया रिपोर्ट में मिल रही जानकारी के अनुसार माणा गांव के ऊपर आए इस एवलांच में 57 मजदूरों के दबे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी के बाद ग्लेशियर टूटा जिसमें वहां काम कर रहे मजदूर दब गए। बीआरओ और जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि माणा में सड़क निर्माण कर रहे मजदूरों के कैम्प के पास यह ग्लेशियर टूटा। जानकारी ये भी सामने आ रही है कि 10 मजदूरों को आईटीबीपी के जवानों ने बचा लिया है, अन्य मजदूरों की खोज जारी है। ये सभी मजदूर बीआरओ के कांटेक्टर में लगे ठेकेदार के बताए जा रहे हैं।