
सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुरूवार को सुमननगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी एक अवैध मजार को जेसीबी से गिरा दिया गया। इस दौरान बड़ी भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। प्रशासन की टीम सुबह पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि अवैध मजार को लेकर संबंधित विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस की अवधि समाप्त होने पर यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि मजार के संबंध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये गए, जिसके बाद प्रशासन ने मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। किसी भी प्रकार के विरोध से निपटने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।