शहर के मेट्रोपोल क्षेत्र में शत्रु संपत्ति पर हुए अतिक्रमण पर जल्द ही जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने 130 से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन की ओर से नोटिस जारी होने के बाद से अब अतिक्रमणकारियों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं.
वहीं, शत्रु संपत्ति पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता नितिन कार्की ने पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शत्रु संपत्ति से कब्जा खाली करवाने की मांग की थी. जिसके बाद अब प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू की है. नैनीताल एसडीएम राहुल शाह ने बताया मेट्रोपोल क्षेत्र में करीब 22 हजार 500 वर्ग मीटर में शत्रु संपत्ति है. जिसमें से करीब 99 करोड़ की 11 हजार 400 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है.