
आज दिनांक 21.7.2025 दिन सोमवार को अम्बरीष कुमार विचार मंच द्वारा अम्बरीष कुमार की पुण्यतिथि की स्मृति में श्रद्धांजलि एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष सोम त्यागी ने अम्बरीष जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके दिखाएं मार्ग पर चलकर समाज की शोषित वंचित वर्ग के हितों की लड़ाई को लड़े । इस अवसर पर इसरार अहमद अजय शर्मा अंकित चौहान उज्जवल वालिया मुकेश शर्मा धनीराम शर्मा(नीटू) उत्कर्ष वालिया विजय प्रजापति राजू चितकारा पुष्पनाथ शर्मा अनिल ठेकेदार इकबाल मुन्ना हाजी शहाबुद्दीन अंसारी सादिक गड़ा रियाज अंसारी अजमोद मोदी नीरज प्रधान बोंगला दिनेश वालिया उदयवीर चौहान नोमन अंसारी आनंद पांडे धर्मराज सैनी सोनू सैनी धर्मपाल सैनी शिवम सैनी सोमपाल सैनी शुभम रावत शिवम हरीश भाटिया तीरथ भाटिया चंदन शर्मा आनंद राठौर नरेश कुमार वर्मा अजय राठौर राहुल राठौर आदि उपस्थित थे।