
हरिद्वार / श्री गीता विज्ञान आश्रम कनखल में पटाखे से आश्रम की छत पर भयंकर आग लग गई। आश्रम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पटाखे के कारण आग लगी है आग लगने की सूचना अग्निशमन दल को दी गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दीपावली पर्व के मद्देनजर देर रात्रि तक पटाखों की आतिशबाजी विभिन्न क्षेत्रों में होती रही। कनखल के श्री गीता विज्ञान आश्रम में लगी आग की लपटें देखकर विष्णु गार्डन क्षेत्र के लोग आश्रम के बाहर जमा हो गए । आश्रम की बिल्डिंग पर लगी आग की लपटें काफी दूर से नजर आ रही थी लेकिन आग पर जल्द ही काबु पा लिया गया जिस कारण आग इधर उधर नहीं फैली। लोगों ने भी आश्रम मे लगी आग को बुझाने के प्रयास किए। अग्निशमन दल की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए आश्रम में लगी आग पर काबू पाया। आश्रम प्रबंधकों का कहना है कि छत पर सामान फैला हुआ था पटाखे की आग के कारण सामान जल गया । काफी नुकसान भी हुआ है।गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।