सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीठ बाजार ज्वालापुर में सेठी क्रोकरी की दुकान पर रहने वाले एक लड़के ने पीठ बाजार निवासी नाबालिक लड़की के साथ भरे बाजार में बदतमीजी करदी । जिस बात की शिकायत लड़की द्वारा अपने परिजनों को दी गई । जिसपर लड़की के परिजनो ने उस दुकान पर हंगामा कर दिया । हंगामे को बढ़ता देख पुलिस द्वारा लड़के को हिरासत में लेके चौकी ले जाया गया है ।
