एक गेस्ट हाउस मालिक की घिनौनी करतूत सामने आयी है। गेस्ट हाउस के मालिक ने नौकरी के नाम पर एक युवती को नौकरी पर रखा, फिर उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला। इतना ही नहीं आरोपी उसे ग्राहकों को परोसता था। मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गेस्ट हाउस में छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, रुद्रपुर गेस्ट हाउस में युवती से जबरन देह व्यापार कराने वाले गेस्ट हाउस मालिक को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गिरफ्तार किया है। जबकि, पीडि़त युवती का रेस्क्यू किया है। युवती पिछले एक महीने से गेस्ट हाउस में रह रही थी। सीओ ऑपरेशन अनुष्का बडोला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिल रही थी कि काशीपुर रोड स्थित डिजायर गेस्ट हाउस में मालिक युवतियों को लाकर ग्राहकों को परोसता है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने गेस्ट हाउस में दबिश दी तो एक कमरे से युवती बरामद हुई।
युवती ने पूछताछ के दौरान बताया कि राजस्थान से उसे गेस्ट हाउस में काम करने के लिए लाया गया था, लेकिन गेस्ट हाउस संचालक इंद्रपाल सुखीजा की ओर से उसे ग्राहकों के समक्ष पेश किया जाता था। इतना ही नहीं इंद्रपाल खुद भी उसका शारीरिक शोषण करता था। मामले में टीम ने आरोपी गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।