![](https://citynewz24x7.com/wp-content/uploads/2025/01/1287.jpg)
प्रयागराज महाकुंभ में देर रात भगदड़ की खबर सामने आयी है। इस हादसे में 15 लोगों के हताहत होने की जानकारी सामने आयी है जबकि कुछ को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा है। हालांकि अभी पूरे मामले की अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। हादसे की जानकारी सामने आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर हालात की जानकारी ली।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौके पर मुस्तैद प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का काम शुरू किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मेले में मची भगदड़ के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है। महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह संगम नोज जाने के बजाय निकट के घाट पर स्नान कर लें। सीएम योगी ने कहा है कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं। लोग वहां स्नान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन के नियमों का ध्यान रखें और किसी प्रकार की अफवाह में न आएं।