■आरोपी महिला पुलिस के सवालों का सही से जबाब नहीं दे पा रही
हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अपहरण हुए 08 माह के मासूम को जीआरपी हरिद्वार और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ऋषिकेश क्षेत्र से सकुशल बरामद करते हुए महिला अपहरणकर्त्ता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी महिला पुलिस के सवालों का सही से जबाब नहीं दे पा रही है। लेकिन आरोपी महिला के पिता ने बेटी के लव मैरिज के बाद उससे सम्बंध विच्छेद कर लेने की जानकारी दी है।
बताया जा रहा हैं कि आरोपी महिला के तीन बच्चे है, जोकि पति के पास रहते है। पुलिस ने आरोपी महिला के पति से फोन पर सम्पर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन फोन स्वीच ऑफ मिलने पर महिला के सम्बंध में अधिक जानकारी नहीं हो सकी है। जीआरपी पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
इस घटना का खुलासा एसपी जीआरपी श्रीमती सरिता डोबाल ने जीआरपी थाने में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि 09 अगस्त 24 की तड़के हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 01 पर सो रहे परिवार का 08 माह का मासूम चोरी हो गया था। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद मासूम की तलाश की गयी थी। लेकिन घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे ना होने की वजह से जीआरपी पुलिस को मासूम की तलाश में भारी दिक्कत पेश आयी। जीआरपी पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर अहम सुराग लगा कि मासूम का अपहरण करने वाली महिला थी, जोकि मासूम को लेकर प्लेटफार्म पर खड़ी दून हावड़ा एक्सप्रेस में सवार हुई थी।
उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस ने पीडित पिता सुरेश हाल निवासी झुग्गी बस्ती निकट हरकी पौड़ी हरीद्वार की तहरीर पर अज्ञात महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जीआरपी पुलिस ने घटना से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। उनके द्वारा मासूम की शीघ्र बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित करने के निर्देश देते हुए अपहरणकर्त्ता को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। गठित पुलिस टीम में आरपीएफ को भी शमिल किया गया। पुलिस टीम ने हरिद्वार से चलकर योग नगरी ऋषिकेश पहुंची दून हावड़ा एक्सप्रेस में मासूम को लेकर सवार हुई अपहरणकर्त्ता महिला के सम्बंध में कंट्रॉल रूम हरिद्वार, ऋषिकेश समेत जीआरपी ऋषिकेश को सूचित कर दिया। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालते हुए महिला अपहरणकर्त्ता की तलाश की गयी। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि जीआरपी हरिद्वार और आरपीएफ की संयुक्त टीम भी ऋषिकेश पहुंची। टीम ने मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट मोड पर रखते हुए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन पुलिस टीम को कोई सफलता नहीं मिली। हरिद्वार पुलिस टीम को मासूम के सम्बंध में मिले क्लू के आधार पर तबाडतोड़ छापेमारी में जुटी रही। इसी दौरान पुलिस टीम ने मिले अहम जानकारी के बाद पुलिस टीम ने ऋषिकेश क्षेत्र से हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अपहरण हुए मासूम को सकुशल बरामद करते हुए महिला अपहरणकर्त्ता को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी जीआरपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने अपना नाम शिवानी पत्नी जॉनी बेस निवासी जसिया रोड लुधियाना पंजाब बताया है। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला घटना को लेकर पुलिस के सवाल का सही से जबाब नहीं दे पा रही है। आरोपी महिला से मिले उसके पिता के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क साधकर जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी महिला के पिता ने शिवानी द्वारा लव मैरिज करने के बाद उससे अपने सम्बंध समाप्त कर लेने की जानकारी दी साथ कहा कि शिवानी के तीन बच्चे हैं जोकि उसके पति के साथ रहते है। इसके अलावा उनके पास शिवानी के सम्बंध में और कोई नहीं होने की जानकारी दी।
श्रीमती सरिता डोबाल ने बताया कि पुलिस ने शिवानी के पति के मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया, तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिलने पर महिला के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। अपहरण हुआ बेटा सकुशल मिलने पर पीडित परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिवार ने जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल, एसओ जीआरपी अनुज सिंह समेत पुलिस टीम मौजूद रही।