जमालपुर कलां निवासी महिला ने रोजाना की तरह घर के पास वाली एक डेरी से दूध लिया जब उसने घर आकर दूध को छाना तो उसमें मास का टुकड़ा निकला जिसे देखकर उसके होश उड़ गए । इसकी खराब उसने आसपास के लोगो को दी । सुबह का वक़्त होने की वजह से इस मामले ने तूल नही पकड़ा और डेरी संचालक ने दूध बदलकर दे दिया ।
