राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर-चीला सहित अन्य रेंजों के गेट हर साल की भांति 15 नवंबर को यानि आज से सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। वन्य जीव प्रेमी आज से हाथी गुलदार हिरण चीतल सांभर सहित कई वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे। राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर और चीला रेंज पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा रेंजों में से एक है।
मोतीचूर रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि पर्यटकों के लिए शुक्रवार से राजाजी के गेट खोल दिए गए हैं। मोतीचूर गेट को फूल मालाओं से सजाया गया है। इसके अलावा पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए पर्यटन मार्ग को बेहतर बना दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पार्क में प्रवेश के लिए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय पर्यटकों से 150 रुपए और विदेशी से 600 प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्क घूमने वाले छात्र-छात्राओं का आधा शुल्क माफ होगा।