शनिवार को सीओ सिटी जूही मनराल ने थाना श्यामपुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आर्म्स हैंडलिंग एवं प्रेक्टिस को महत्वपूर्ण बताते हुए रैगुलर प्रेक्टिस पर जोर देते हुए विवेचकों को गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण करने पहुंची सीओ सिटी जूही मनराल ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, भोजनालय, कर्मचारी गण बैरिक व थाना परिसर का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए।
थाने पर उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों से शस्त्रों को खोलने-जोड़ने की कार्यवाही करते हुए निरंतर शस्त्र अभ्यास को जरूरी बताया। इसके बाद विवेचकों को गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं एवं लम्बित प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने व आगामी शारदीय कांवड मेले को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए तैयारी शुरु करने के निर्देश दिए।