38वें नेशनल गेम्स में रोशनाबाद स्पोर्टस स्टेडियम हरिद्वार में खेले गए कबड्डी के मुकाबलों में फाइनल मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। महिला वर्ग में हिमाचल ने हरियाणा को हराकर लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता। जबकि पुरूष वर्ग में उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
रोशनाबाद स्टेडियम के योगस्थली खेल परिसर में कबड्डी के फाइनल मैच का मुकाबला महिला वर्ग में हिमाचल और हरियाणा की टीमों के बीच हुआ। इस मैच में शुरू से ही हिमाचल की टीम हरियाणा पर बढ़त बनाए रही। अंत में हिमाचल टीम की ने कप्तान पुष्पा राना के नेतृत्व में यह मैच हिमाचल की टीम ने 27—22 के अंतर से जीत कर गोल्ड मेडल हासिल किया। हरियाणा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
पुरूष वर्ग का मुकाबला भी रोमांच भरा रहा। पहले राउंड में दोनों टीमों के बीच उतार चढ़ाव बना रहा। पहले राउंड के समाप्त होने पर उत्तर प्रदेश का स्कोर 25 और चंडीगढ़ का स्कोर 22 था। दूसरे राउंड में उत्तर प्रदेश की टीम ने शुरू से ही चंडीगढ़ की टीम पर दबाव बनाए रखा। एक के बाद एक अंक अपने खाते में जोड़ते रहे। अंत में उत्तर प्रदेश की टीम ने यह मुकाबला 57—43 के अंतर से जीत लिया।
कांस्य पदक महिला वर्ग में संयुक्त रूप से महाराष्ट्र और राजस्थान की टीमों को मिला। पुरूष वर्ग में कांस्य पदक संयुक्त रूप से हरियाणा और सर्विसस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड की टीम को दिया गया। महिला टीमों को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने मेडल प्रदान किये जबकि एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने विजेता टीमों को उत्तराखंड की टोपी और नेशनल गेम्स के शुभंकर मोली का प्रतीक प्रदान किया।
पुरूष टीमों को जीटीसीसी चेयरपर्सन सुनैना कुमारी ने मेडल और तेजस्वी गहलोत, राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने उत्तराखंड की टोपी और शुंभकर मोली का प्रतीक भेंट किया।