![](https://citynewz24x7.com/wp-content/uploads/2025/02/1326.jpg)
षड दर्शन साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज ने चार संतों का महामण्डलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया। प्रयागराज में आयोजित समारोह में ड़ा. स्वामी आचार्य श्री ओम महाराज, स्वामी अमृत राम महाराज, साध्वी प्रेमानन्द दानी बाई व माई छोटू गिरि उर्फ सिमानन्द गिरि का महामण्डलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया गया। इस अवसर पर संतों ने चादर तिलक देकर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सनातन के प्रचार प्रचार की बात कही।
इस अवसर पर श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज ने कहाकि महामण्ड़लेश्वर उस संत को ही बनाया जाएगा, जो जो रसोई देकर बनेगा। कहाकि कुम्भ मे जो मण्ड़लेश्वर हाजिर नहीं होते हैं उनको पद मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहाकि जो महामण्डलेश्वर किसी कारणवश कुंभ पर्व में नहीं आ सकते हैं तो वह अपना प्रतिनिधि भेजकर अपनी हाजरी दर्ज करायें और रसोई दें।