
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी के मुकबा और हर्षिल आने का कार्यक्रम फिलहाल खराब मौसम के अलर्ट के बाद स्थगित हो गया है। अब वह मार्च के पहले सप्ताह में उत्तराखंड भ्रमण पर आ सकते हैं। शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल आने का कार्यक्रम था। यह दौरा स्थगित होने के बाद अब वह मार्च के पहले सप्ताह में यहां आ सकते हैं।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए राज्य सरकार उनके 27 फरवरी को आने की संभावना के हिसाब से तैयारी कर रही थी। लेकिन मौसम विभाग ने उस दिन बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद यह भ्रमण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें जिन तिथियों पर प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित है उस समय क्षेत्र में वर्षा व भारी बर्फबारी हो सकती है। वर्षा और बर्फबारी के पूर्वानुमान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।