
शहर के बाजार में फाल्गुन का रंग दिखाई देने लगा है। होली के त्योंहार को लेकर बाजार में पिचकारी, अबीर-गुलाल और रंगों की दुकानें सज चुकी है। बाजारो में नए नए डिजाइनो की पिचकारियां बच्चों को अपनी ओर लुभा रही है। बाजारों में 10 रुपये से लेकर 02 हजार रूपए तक की पिचकारी उपलब्ध है। होली के त्योहार को लेकर बाजारो के साथ साथ घरो में भी तेयारियां शुरू हो गइ है। घरेलु महिलाओं ने घरो में आलू के चिप्स,कचरी,पापड़ सहित गुजिया,सेंव,शक्कर पारे आदि बनाने की भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। शहर के बाजार भी होली के रंग में रंग चुके है। शहर से लेकर गांव क्षेत्र के बाजारों में होली का उत्साह दिख रहा है। बाजार में दुकानों पर मोदी,योगी,मोटू पतलू,डोरेमोन,पबजी की पिचकारी आर्कषण का केंद्र बनी हुई है। इसके साथ साथ अबीर-गुलाल और रंगों की अलग अलग वैरायटी उपलब्ध है। होली को लेकर बाजार में युवाओं के लिए गुलाल सिलेंडर,रंगीन स्प्रे,सुगंधित अबीर और गुलाल उपलब्ध है। दुकानदार राजीव, कैलाश ने बताया कि बाजार में तरह-तरह के पिचकारी मौजूद हैं। जिसमे प्रेशर गन,डोरीमॉन,पाइप वाली पिचकारी,छोटा भीम,मुखौटा बाल आदि पिचकारी उपलब्ध है।