
शासन ने देर रात आईएएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। इनमें एक नाम हरिद्वार के नगरायुक्त वरूण चौधरी का भी है। उनके स्थान पर अब चमोली के सीडीओ नंदन कुमार को नगरायुक्त हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।
शासन ने देर रात 16 आईएएस/पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किये हैं। हरिद्वार के नगरायुक्त वरुण चौधरी को चिकित्सा अपरसचिव बनाया गया है। उनके स्थान पर चमोली के सीडीओ और 2019 बैच के आईएएस नंदन कुमार को हरिद्वार नगरायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
