
हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत के बाद अपने पहले वीकेंड में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। बेहतरीन वीएफएक्स और दमदार स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है।
तीसरे दिन की कमाई:
रविवार को फिल्म ने करीब 13.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह भारत में रिलीज के तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 36.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है और आगे भी इसकी कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
पहले वीकेंड की रिपोर्ट:
फिल्म ने शुक्रवार को लगभग 9 करोड़ रुपये से अपने सफर की शुरुआत की थी। शनिवार को इसने 13.5 करोड़ रुपये कमाए और रविवार को आंकड़ा 13.71 करोड़ तक पहुंच गया। पहले तीन दिनों में ही फिल्म ने 36.21 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, जो इसके जबरदस्त क्रेज को दर्शाता है।
स्टारकास्ट की चमक:
फिल्म में स्कारलेट जोहानसन, माहेरशाला अली और जोनाथन बेली जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। करीब 1537 करोड़ रुपये (180 मिलियन डॉलर) के बजट में बनी यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हॉलीवुड पेशकशों में शुमार है।
कंटेंट और तकनीक की तालमेल:
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ केवल एक वीएफएक्स शो नहीं है, बल्कि इसमें भावनात्मक गहराई और दिलचस्प कहानी भी मौजूद है। डायनासोर की दुनिया में लौटना दर्शकों के लिए एक बार फिर रोमांचकारी अनुभव रहा। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स, साउंड डिजाइन और सिनेमैटोग्राफी को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा है।
यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की गई है। खासकर हिंदी और इंग्लिश में इसका प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा। वीकेंड पर मल्टीप्लेक्स में 60% से अधिक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जबकि मेट्रो शहरों में यह आंकड़ा 70% तक जा पहुंचा।