
संजीव जीवा गैंग का शॉर्प शूटर शाहरूख देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया। यह मुठभेड़ मुजफ्फरनगर में एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई। शार्प शूटर शाहरुख पठान खालापार का निवासी था। उसकी कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उसके पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं। बदमाश शाहरुख पर लूट व हत्या के एक दर्जन से अधिक केस दर्ज थे। यह मुठभेड़ मुजफ्फरनगर के छपार थाने क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर हुई।