
एजेंसी संचालक व उसकी पत्नि ने साजिश के तहत दोनों नौकरानियों को भेजा
पुलिस टीम फरार दोनों नौकरानियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी
कोतवाली ज्वालापुर आर्यनगर स्थित आरके एन्क्लेव निवासी सर्राफा कारोबारी यशपाल मल्होत्रा दम्पति और दो पौतों को घर की नौकरानियों ने लूट के इरादे से खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया था। लेकिन सर्राफा कारोबारी की बेटी के अचानक घर में पहुंचने पर नौकरानियां अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी और वहां से फरार हो गयी। परिवार के बेहोश सभी सदस्यों को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां उनकी हालत गम्भीर देखते हुए उनको हॉयर सेंटर रेफर किया गया था। पुलिस ने पीडित परिवार की तहरीर पर आरोपी नौकरानियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर निवासी गौरव कुमार ने 08 अगस्त 25 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि आरके एन्कलेव निकट आर्यनगर चौक स्थित मकान पर घरेलू काम पर रखी गई नेपाली मूल की दो नौकरानियों अनिशा राय व पुष्षा द्वारा उसके ससुर व अन्य तीन परिजनों को चोरी के इरादे से खाने में जहरीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दोनों नौकरानियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
सर्राफा कारोबारी परिवार ने घटना से कुछ दिन पूर्व ही दोनों नौकरानियों को दिल्ली की एजेंसी सूरज प्लेसमेंट से हायर किया गया था। इसी दौरान जांच में पता चला कि एजेंसी संचालक हीरा लामा व उसकी पत्नी द्वारा साजिश के तहत नेपाली मूल की दोनों नौकरानियों अनिशा राय व पुष्षा को सर्राफा कारोबारी के घर काम करने के लिए भेजा था। पुलिस ने एजेंसी संचालक हीरा लामा पुत्र बुद्धा बहादुर निवासी हरकेष नगर ओखला फेस-2 इन्डस्ट्रीयल स्टेट दक्षिण दिल्ली मूल पता जिला महोवरी अंचल जनकपुर नेपाल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब फरार दोनों नौकरानियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।