
हरिद्वार में बारिश का रेड अलर्ट जारी होने के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनपद के सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों के अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। इस दौरान आनलाइन कक्षाएं संचालित की जा सकती हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
