
पित्र विसर्जन अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 21 सितंबर को विशेष यातायात प्लान लागू कर दिया है। शहर में कई रास्तों पर वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी, वहीं बाहर से आने वाले वाहनों के लिए तय पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

मुख्य बिंदु
- दिल्ली-मेरठ-मुज़फ्फरनगर से आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली और बसें गढ्ढा पार्किंग व बैरागी कैम्प पार्किंग में ही रुकेंगी।
- छोटे वाहन (कार-जीप) गढ्ढा पार्किंग और रोड़ीबेलवाला मैदान में पार्क होंगे।
- बिजनौर-नजीबाबाद से आने वाले भारी वाहन बैरागी कैम्प पार्किंग में।
- तुलसी चौक से देवपुरा चौक तक सभी तरह के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
- देहरादून-ऋषिकेश से आने वाले वाहन जयराम मोड़ कट से केवल तय पार्किंग स्थलों में ही।
- बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के वाहन भल्ला स्टेडियम के पीछे पार्क होंगे।
सुबह 6 बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
यह ट्रैफिक प्लान सिर्फ श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।