
उत्तराखंड। सितंबर माह समाप्त होने से पहले ही उत्तराखंड से मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा लेकिन विदा होने से पहले कुछ क्षेत्र में जहां झमाझम बरसात होगी लेकिन इससे पहले गर्मी का दौर जारी रहेगा मौसम विभाग ने कहना है कि इस बार सामान्य से अधिक बरसात हुई जिससे आपदा जैसी गंभीर परेशानियों से लोगों को जूझना पड़ा ।
लेकिन इन सबके बीच उत्तराखंड में 2 दिन बाद मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा और गर्मी एक बार फिर बेहाल करेगी। हालांकि पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना बना रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश भर में अगले दो दिन में मानसून की विदाई हो जाएगी। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर 28 सितंबर तक हल्की बौछार वाली बारिश होने की संभावना है। उसके बाद धीरे-धीरे सर्दियों का दौर प्रारंभ हो जाएगा।