हरिद्वार। SSP हरिद्वार के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हरिद्वार पुलिस सक्रिय मोर्चे पर उतरी हुई है।
सुबह-सबेरे हरिद्वार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं गतिविधियों की सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस टीमों ने सभी प्रमुख मार्गों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा संवेदनशील इलाकों में तैनाती बढ़ा दी है।
अभियान के दौरान थानाध्यक्षों, बीट पुलिस और चेकिंग टीमें घर-घर सत्यापन के साथ-साथ बिना नंबर प्लेट वाहनों, बिना दस्तावेज चल रहे चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों की जांच कर रही हैं। संदिग्ध पाए जाने पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
SSP हरिद्वार ने कहा—
“जनपद की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है और लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और जागरूकता बढ़ रही है।
