
देहरादून : आज शनिवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भरी ठंड में सैर पर निकले जहां उन्होंने रास्ते में मिले लोगों से विकास कार्यों का फीडबैक लेते हुए एक टी स्टॉल पर चाय की चुस्कियां भी ली। विशेष रूप से उन्होंने युवाओं से गुफ्तगू की। सीएम धामी इस मॉर्निंग वॉक में अंबेडकर स्टेडियम पहुंचे। फुटबॉल कोच देवेंद्र बिस्ट ने बताया कि सीएम धामी ने यहां प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों से काफी देर तक खेल के विषयों पर बात की। सुबह करीब सात बजे सीएम धामी ने किशन नगर चौक तक वॉक की। वहीं, उन्होंने पास के बाबू शर्मा टी स्टाल पर चाय पी और स्थानीय लोगों से चर्चाए वकी और विकास के बारे में बातचीत कर जायजा लिया। एलबीएस अकादमी में भी सैर पर निकले थे। वहां उन्होंने योगा भी किया था।वाई सुब्बा राव, विनोद नेगी, मनदीप सिंह, देवेन्द्र बिष्ट समेत सभी खिलाड़ियों से काफी देर तक खेल मुद्दे पर बातचीत भी की। इस दौरान सीएम धामी ग्राउंड में ही खिलाड़ियों के साथ वॉक करते दिखे।सीएम ने खिलाड़ियों को सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।