
हरिद्वार, 4 जनवरी। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन पेषित कर राज्य के सभी जिलों में वृद्धाश्रम स्थापित करने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि चार वर्ष पूर्व नैनीताल उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ नागरिको के लिए सुरक्षा, भरण पोषण, आवास और कानूनी सहायता व स्वास्थ आदि के संदर्भ में अपने आदेश में राज्य के प्रत्येक जिले में एक एक वृद्ध आश्रम की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया था। लेकिन चार वर्ष बीतने के बाद भी आज तक आश्रमो की व्यवस्था नहीं की जा सकी है।
चौधरी चरण सिंह ने बताया कि प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों में 40 प्रतिशत धनाढ्य, 40 प्रतिशत मध्यवर्गीय और शेष 20 फीसदी अति गरीब, असहाय और निराश्रित वयोवृद्ध जन है। जिन्हें इस महंगाई के दौर में 1 वक्त की रोटी के लिए भी बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है । आवास का भी ठिकाना नहीं होने पर ऐसी हाड़ कंपाती ठंड में फटे पुराने कपड़ों में फुटपाथ पर रात बिताने को मजबूर हैं। संगठन की मांग है कि वृद्ध आश्रम की व्यवसा कर उन्हें भरण पोषण, वस्त्र, आवास, स्वास्थ्य परीक्षण आदि की सुविधा दी जाए। संगठन पहले भी इस संबंध में सरकार से गुहार लगा चुका है। लेकिन आश्वासन के सिवाय कोई कदम नहीं उठाया गया।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में वीसी गोयल, बाबूलाल सुमन, जेएस सक्सेना, एसएन बत्रा, ताराचंद, एपी गौड, गुलाब राय, एमसी त्यागी, देवीदयाल, आरके शर्मा, अशोक पाल, सीताराम, प्रेम भारद्वाज, हरीश चावला, साुभाष चांदना, हरदयाल अरोरा, एससीएस भास्कर, शिवचरण, योगेंद्रपाल राणा आदि शामिल रहे।