
उत्तराखंड में अभी तक तो मौसम साफ है। आज मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में धूप है और सुबह और रात में हल्की ठंडक बनी हुई है। लेकिन खबर है कि मौसम ये मौसम खत्म होगा । अब भीषण गर्मी सहने के लिए तैयार रहें, मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक़, इस बार गर्मी पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 15 फरवरी के बाद दक्षिण पश्चिम की हवाओं की दस्तक से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि क्लाइमेट तेजी के साथ बदल रहा है। भीषण ठंड पड़ रही है। मैदान में भी पारा एक से दो डिग्री तक पहुंच जाता है। जब बारिश होती है तो दो से तीन दिन में ही एक पखवाड़े की बारिश हो जाती है।