
गौरतलब है कि शिवरात्री से पहले शिव भक्तो के कांवड़ भरकर लाने का दौर जारी है लेकिन इसी बीच दुखद खबर मिली है कि मुरादाबाद के कांठ थानाक्षेत्र में बीती रात गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ हुआ जिसमें दो कांवड़ियों की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई है। दोनों संभल के असमोलो थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और हादसे में घायल हुए दर्जन भर अन्य कांवड़ियों का उपचार जारी है। मुरादाबाद-बिजनौर बॉर्डर पर गुरुवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी और सभी कांवड़ ले जा रहे भक्त भी ट्रॉली के साथ पलटकर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे में बाद डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एससपी हेमराज मीणा भी घटना स्थल आए और घटना की जानकारी ली। संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव जयंतीपुर से शिवभक्तों को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली हरिद्वार में गंगाजल लेने जा रही थी। उसमें करीब 40 लोग सवार थे। रात करीब साढ़े नौ बजे टैक्टर-ट्रॉली मुरादाबाद-बिजनौर मार्ग पर कांठ थाना क्षेत्र में बॉर्डर के पास पहुंची तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में करीब 15 कांवड़िये घायल हो गए।