
गंगोत्री विधान सभा के विधायक श्री सुरेश चौहान कल बुधवार को चारधाम यात्रा व्यवस्था का जायजा लेने जिले के सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के साथ मां गंगा के धाम गंगोत्री पहुंचे। मां गंगा का आचमन तथा प्रणाम करने के बाद उन्होंने श्री पांच मंदिर समिति के पदाधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में बिजली, पेयजल,सड़क, संचार, सफाई, स्वास्थ्य तथा पार्किंग की वर्तमान स्थिति तथा विगत वर्ष यात्रा में आई मुश्किलों के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए तथा सुझाव भी मांगे गए ताकि यात्रा आरंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक कार्य पूर्ण करा लिए जाए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री तथा प्रमुख सचिव से वार्ता कर उन्हे आश्वासन दिया गया है कि सभी कार्यों के समय पर पूर्ण करने में धन की कमी बाधा नहीं बनेगी। बीआरओ के अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए कि सड़क को अविलंब गड्ढा मुक्त कर जगह जगह पर पार्किंग व्यवस्था भी बनाई जाए ताकि भीड़ के समय जाम की स्थिति न बने।माननीय विधायक ने कहा कि गंगोत्री और भटवाड़ी के बीच कोई जगह चिन्हित की जाय जहां केंद्र सरकार के सहयोग तथा उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों से निर्मित होने वाले 50 बेड के आधुनिक अस्पताल बनाया जा सके ताकि यात्रियों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिल सके ,अधिकांश उपस्थित लोगों ने हरसिल को इस हेतु उपयुक्त बताया।

बिजली विभाग ने बताया कि गंगोत्री धाम पूरी तरह नेशनल ग्रिड से जुड़ चुका है फिर भी उरेडा के द्वारा एक और नया पावर प्लांट भी लगाया जा रहा है ताकि ग्रिड फेल जैसी स्थिति में गंगोत्री रोशन रहे।नगर पंचायत को विधायक जी ने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि उनके द्वारा जो भी कार्य गंगोत्री धाम में किए जा रहे है उन्हे अविलंब पूर्ण कर लिया जाय क्योंकि जल्द ही धाम में कुछ महत्वपूर्ण बड़े काम आरंभ होने है जिसके लिए धन स्वीकृत हो चुका है।सभी अधिकारियों ने समय पर कार्य पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राणा, पांच मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, समिति के पदाधिकारी विजयपाल मखलोगा, बृजपाल राणा, पदम रावत, ललित रावत, अनवीर रौतेला, बलवंत राणा, माधवेंद्र रावत, हर्षिल के प्रधान सहित अनेक संत पुरोहित, अधिकारीगण उपस्थित रहे।