
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतगर्त हरिद्वार के 528 परिवारों को आशियाना मिलने का सपना जल्द साकार होने जा रहा है। एचआरडीए ने करीब सात लाख की लागत पर इस खूबसूरत घर को बेहद ही भव्य और शानदार तरीके से निर्माण कराया है। जबकि गरीबों को यह घर मात्र साढ़े चार लाख कीमत पर दिया जायेगा। जिसके लिए सरकारी बैंक से ऋण की सुबिधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। अगर बाजार भाव की बात करें तो करीब 15 लाख से अधिक कीमत का यह मकान महज साढ़े चार लाख की कीमत में 528 गरीब परिवारों को सौंपा जा रहा है। एचआरडीए की लाटरी सूची में अपने नाम को मकान देख गरीबों की आंखों के आंसू रूकने का नाम नही ले रहे है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इंद्रलोक आवासीय योजना फेस दो दुर्बल आर्य वर्ग के लोगों के लिए करीब एक साल पूर्व शुरू की गई थी। एचआरडीए ने भूमि का चिंहीकरण करने के बाद इस आवास योजना को पूरा करने के लिए कार्य शुरू किया। एचआरडीए ने 31 मार्च 2023 को आवास निर्माण का कार्य पूर्ण किया और आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी। 528 आवास के लिए करीब 850 से अधिक आवेदनों का चयन किया गया। जिसके बाद लॉटरी सिस्टम से 528 परिवारों को किस्मत चमकी और आवास मिलने का रास्ता साफ हुआ। लाभार्थियों के चयन का कार्य संबंधित निकायों ने किया है। जिसमें पूरी पारदर्शिता बरतने का दावा किया जा रहा है। लेकिन अगर एचआरडीए की बात करें तो उन्होंने भूमि चयन और भवन के निर्माण कार्य को मूर्त रूप दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकानों का कार्य पूर्ण किया है। एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि बेहद खूबसूरत आवास बनाए गए है। गुणवत्ता बेहद शानदार है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि गरीबों को छत नसीब हो रही है।