
केदारनाथ धाम के लिए आगामी 13 मई की हेली टिकटों की फिरसे हो जाएगी। आईआरसीटीसी का पोर्टल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए दोपहर 12 बजे खोला जाएगा। यूकाडा के सीईओ सी. रविशंकर ने कहा कि केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग अब प्रतिदिन की जा रही है। आठ मई को यात्री 13 मई की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।
1.75 लाख ने किए दर्शन-
चारधाम यात्रा में अभी तक पांच लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। केदारनाथ धाम में सबसे अधिक दर्शन किए गए हैं। करीब 1.75 लाख श्रद्धालुओं की संख्या है। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल से 7 मई तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में 505286 लाख से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए हैं।इस वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें। www.heliyatra.irctc.co.in