
पंजाब पुलिस ने आज गुरुवार को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियों को पर धरपकड़ शुरू कर दी है। पूरे प्रदेश में छापेमारी शुरू की गई है। मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में पुलिस कार्रवाई हुई है। मुक्तसर में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के रिश्तेदारों व के घर पुलिस पहुंची है। उनसे गैंगस्टर के बारे में पूछताछ जारी है। गोल्डी बराड़ के नजदीकियों में, जो जेल में बंद हैं या जमानत पर आए हुए हैं, की रिपोर्ट भी उठाई जा रही है। सुबह से ही पुलिस की कार्रवाई चल रही है। जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने नजदीकियों के घर पहुंची है।