
आज पीएम मोदी सतना के चित्रकूट में एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं। सीएम शिवराज और राज्यपाल भी उनके साथ मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रकूट के रघुवीर मंदिर पहुंचे और पूजा की है। यहां दर्शन करने के बाद पीएम मोदी संस्कृति महाविद्यालय के लिए रवाना हुए और राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। सद्गुरु सेवा संघ द्वारा संचालित अस्पताल का पीएम मोदी ने निरीक्षण किया। पीएम यहां नेत्र चिकित्सालय का उदघाटन करने पहुंचे हैं। आपको बतादें कि पीएम आज चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चित्रकूट पहुंचे हैं।