
मंगलौर : मंगलौर से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली के एक अस्पताल में होने की खबर है। उनका निधन आज सुबह सोमवार को हुआ है। विधायक के निधन की सूचना मिली तो बसपा कार्यकर्ताओं और कस्बे में शोक छा गया। वह दो बार के मंगलौर के विधायक कर चुके थे।
कार्यकर्ताओं और कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। वह दो बार के मंगलौर के विधायक रहे।पहले वह 2012 से 2017 तक भी बसपा के ही टिकट पर मंगलौर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।