
लखनऊ : आज सोमवार को भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व सम्पन्न हुआ। इसके लिए सुबह से ही लखनऊ के लक्ष्मण मेला छठ घाट, झूलेलाल घाट, सांझिया व कुड़ियाघाट पर महिलाओं ने कमर तक पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और परिवार की ख़ुशी की कामना की।
बीते दिन रविवार शाम को सभी ने अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया व छठी माई की पूजा आराधना की और लखनऊ में इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई अन्य बड़ी हस्तियों ने छठ महापर्व पर शिरकत की।