
स्कूल की एक चलती बस में आग लगने से अफरातफरी मच गई। बामुश्किल बच्चों को बस से बाहर निकल गया। गनीमत यह रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना लालकुआं क्षेत्र के मोटाहल्दू के पास हुई। बस से बच्चों को समय रहते बस से बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसने आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है की बस के इंजन की तरफ शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसके चलते धुआं निकलने लगा। इसके बाद बस में सवार 35 बच्चों को तत्काल बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पर लिया।
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा ने बताया फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।। इंजन में किन कारणों से आग लगी, इसका पता लगाया जा रहा है। सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचा दिया गया है।