
हरीद्वार-ज्वालापुर के मोहल्ला तेलयान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक सुबह 4:00 बजे एक बैकरी में आग लग गई।
घटना ज्वालापुर के कटहरा बाजार में स्थित बत्रा फ्रूट प्रोडक्ट की है जिसमे अचानक भयानक आग लग गई जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई
जिसकी सूचना तुरंत ही फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंची मायापुर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाना की बड़ी कोशिश की लेकिन आग इतनी भयानक थी की टीम का आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था तभी आग पर काबू पाने के लिए एक अन्य यूनिट सिडकुल को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया गनीमत रही इस पूरे घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई वही एजेंसी के मालिक का कहना है कि इस अग्निकांड में ₹250000 तक का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है घटनास्थल पर सीएफओ हरिद्वार भी पहुचें जिनके नेतृत्व में अग्निशमन कार्य किया किया गया, तथा कोतवाली ज्वालापुर से रात्रि अधिकारी एसआई इन्द्रजीत सिंह राणा भी मय पुलिस बल के मौजूद रहे।