
Created with GIMP
बर्फानी बाबा अमरनाथ जी की यात्रा इस बार 3 जुलाई से और समापन 9 अगस्त को होगा। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल होने वाली प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा इस साल 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। यानी इस साल पवित्र अमरनाथ यात्रा की अवधि 38 दिनों की होगी। यात्रा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में किया गया। बतादें दक्षिण कश्मीर हिमालय में भगवान शिव के पवित्र मंदिर की वार्षिक अमरनाथ यात्रा जुलाई से अगस्त के महीने तक हर साल होती है। यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी और आरंभ और समापन तिथियों का निर्णय अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से लिया जाता है। तारीख का एलान होते ही श्राइन बोर्ड भी यात्रा को सफल बनाने के लिए अपनी तैयारी में जुट गया है।