
नगर निगम के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में देर से प्रमाण पत्र बनवाने वालों को अब रोशनाबाद एसडीएम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मेयर किरन जैसल ने डीएम से मुलाकात कर इस प्रक्रिया के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को अधिकृत करने की मांग की थी। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को इसके लिए अधिकृत कर दिया है। अब नगर निगम से पास सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन किए जा सकेंगे। 21 दिन के बाद जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वालों को एसडीएम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। मेयर किरण जैसल के प्रयासों के बाद जिलाधिकारी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को अधिकृत किए जाने के बाद अब लोगों को रोशनाबाद के चक्कर नहीें काटने पड़ेंगे।