
गौरतलब है कि उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग मे जो हादसा हुआ है, हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं. अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू का आज नौवां दिन है। बैकअप प्लान के तहत सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग के लिए अस्थायी सड़क का काम अंतिम चरण पर है। सुरंग के ऊपर ड्रिलिंग के लिए जगह चुन ली गई है। 1.2 मीटर डायमीटर की ड्रिल होगी। जिसका सेटअप अगले 24 घंटे में होने की संभावना है। अब दो से तीन दिन में ड्रिल पूरी हो जाएगी।टनल के ऊपर 320 मीटर दूरी पर टीम ने ड्रिल के लिए स्थान चुना है। यहां से 89 मीटर गहराई तक ड्रिल होगी,कल रविवार शाम तक 900 मीटर सड़क बना ली गईथी। पाइप डालने का काम दोबारा शुरू हो जाएगा।फंसे श्रमिक अभी तक सुरक्षित हैं और ऑक्सीजन, पौष्टिक भोजन और पानी उपलब्ध कराया है। राहत और बचाव कार्यों के लिए एक्सपर्ट्स की राय लेकर एजेंसियां कार्यरत हैं।